चेयरमैन संदेश

मो. बदरे आलम
(अध्यक्ष, नगर पंचायत)

संकल्पित कदमों से हम 21वीं सदी की ओर अग्रसर है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज के वैज्ञानिक एवं तकनीकि समाज में इस बात की परम आवश्यकता है कि हम सब भारत के निवासी भारतीय व्यवस्थाओं एवं नियमों तथा तकनीकि संसाधनों का अपने सांस्कृतिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपना कर्त्तव्य निर्वाहन करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे कृषि विकास, बाल साक्षरता, नगर विकास, ग्राम्य विकास, महिला उत्थान, गरीबी उन्मूलन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि का लाभ जन जन तक सीधे एवं सरल तरीके से पहुँचाने के उद्देश्य से एवं अविकसित क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें विकसित कराने के उद्देश्य से अब पूरे भारत वर्ष को भौगोलिक सूचना प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। जिससे एक और तो समाज एवं नगर स्लम मुक्त बनेंगे ही वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी अपने गांव, नगर, प्रदेश एवं देश के सम्बन्ध प्रत्येक प्रकार की जानकारी घर बैठे प्राप्त हो सकेगी। इसी संकल्प के साथ भारत वर्ष की उन्नति के बढ़ते कदमों में एक छोटा-सा प्रयास नगर पंचायत में भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से किया गया है। जो आप सभी के उपयोगार्थ लोकार्पित है।

महत्वपूर्ण वेबसाइट